Aum Jai Kaladhari Hare - Shri Baba Balaknath ji Aarti
Baba Balak Nath is a Hindu deity worshipped in the northern Indian states of Punjab and Himachal Pradesh. The shrine is called Deotsidh. Baba balak Nath Temple is situated village Chakmoh of district Hamirpur on the top of a hill. The temple has a a cave in the hill which is the abode of Babaji. An idol of Babaji is placed in this cave. The devotees offer ‘Rot’ prepared with flour and Sugar / Gur ( jaggery ) at the altar of Babaji. Some of the devotees offer goats. Entry of females in the cave is forbidden. There is a raised platform just opposite to the cave from where the females can have ‘Darshan’ of Babaji. Six kilometers from this temple, there is a place called Shah-talai where Baba is said to have practiced penance.
आरती श्री बाबा बालक नाथ जी की
ॐ जय कलाधारी हरे, स्वामी जय पौणाहारी हरे,
भक्त जनों की नैया, दस जनों की नैया भव से पार करे,
ॐ जय कलाधारी हरे...
बालक उमर सुहानी, नाम बालक नाथा,
अमर हुए शंकर से, सुन के अमर गाथा ।
ॐ जय कलाधारी हरे...
शीश पे बाल सुनैहरी, गले रुद्राक्षी माला,
हाथ में झोली चिमटा, आसन मृगशाला ।
ॐ जय कलाधारी हरे...
सुंदर सेली सिंगी, वैरागन सोहे,
गऊ पालक रखवालक, भगतन मन मोहे ।
ॐ जय कलाधारी हरे...
अंग भभूत रमाई, मूर्ति प्रभु रंगी,
भय भज्जन दुःख नाशक, भरथरी के संगी ।
ॐ जय कलाधारी हरे...
रोट चढ़त रविवार को, फल, फूल मिश्री मेवा,
धुप दीप कुदनुं से आनंद सिद्ध देवा ।
ॐ जय कलाधारी हरे...
भक्तन हित अवतार लियो, प्रभु देख के कल्लू काला,
दुष्ट दमन शत्रुहन , सबके प्रतिपाला ।
ॐ जय कलाधारी हरे...
श्री बालक नाथ जी की आरती, जो कोई नित गावे,
कहते है सेवक तेरे, मन वाच्छित फल पावे ।
ॐ जय कलाधारी हरे...
ॐ जय कलाधारी हरे, स्वामी जय पौणाहारी हरे,
भक्त जनों की नैया , दस जनों की नैया भव से पार करे,
ॐ जय कलाधारी हरे ।